Posts

Showing posts from December, 2021

Varsha Kumari of CIMAGE College became university topper. She received gold medal in the convocation ceremony of Aryabhatta Knowledge University

Image
  ‘आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय   के सत्र   2017-20   की परीक्षा में सिमेज कॉलेज समूह की छात्रा वर्षा कुमारी ने   BBA   संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है | वर्षा कुमारी को आर्यभट्ट ज्ञान विषविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया | इसके   पूर्व माननीय राज्यपाल श्री फागु चौहान   द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया एवं   ‘आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय   के वाइस चांसलर श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वर्षा को मेडल पहनाया कर सम्मानित किया गया | ज्ञात हो कि वर्षा कुमारी को   कैप्स प्लेसमेंट   के माध्यम से पहले ही   आई.सी.आई.सी.आई. बैंक   में जॉब प्राप्त हो चुका है और वर्तमान में वह हैदराबाद में कार्यरत है | इससे पहले भी वर्षा को कई अन्य कम्पनियों से कैंपस पेसमेंट के माध्यम से जॉब ऑफर प्राप्त हुये थे |    सत्र 2017-20   में   सिमेज समूह   के कुल 30 छात्रों ने ‘डिशटिंगशन’ के अंको के साथ परीक्षा उतीर्ण की जबकि सिमेज समूह के कुल 100  छात्रों में से 86 छात्रों ...

‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ ने सिमेज में कैम्पस प्लेसमेंट में 75 छात्रों का किया चयन | चयनित छात्र दो साल में ‘प्रोबेशनरी ऑफिसर’ के पद पर किये जाएंगे पदोन्नत

Image
  सिमेज समूह द्वारा आयोजित   आई.सी.आई.सी.आई. बैंक   के कैम्पस इन्टरव्यू के पश्चात् कुल   75 छात्रों   को बैंक द्वारा चयनित किया गया | जिसमे   सिमेज समूह   के मैनजमेंट एवं   आई.टी . के 69 छात्र तथा बिहार से अन्य संस्थानों में पढने वाले 6 छात्र शामिल हैं |  छात्रों की  नियुक्ति   आई.सी.आई.सी.आई. बैंक   में फोन बैंकिंग ऑफिसर तथा अन्य पदों पर की गई है | ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ का यह इंटरव्यू सिमेज में लगातार दो दिनों तक आयोजित किया गया था, जिसे आयोजित करने के लिए   हैदराबाद तथा मुंबई से एच.आर.   प्रतिनिधियों का एक तीन सदस्यीय दल विशेष रूप से आया था | यह अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है, क्योंकि इससे पहले किसी एक संस्थान से,  इतनी बड़ी मात्रा में उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ था | इसके पूर्व,  सिमेज समूह  द्वारा आयोजित  ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’   के कैम्पस इंटरव्यू में 240 छात्रों का सेलेक्शन हुआ था और वर्तमान प्लेसमेंट को मिलाकर, 315 छात्रों का चयन आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा किया जा चूका है जिन्हें...

CIMAGE student got 10 Lacks Package Job In BYJU's for Business Development Trainee Post

Image
  सिमेज समूह में आयोजित   कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव   के तहत जानी मानी ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी  ‘बाइजुज़’   का कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया | इंटरव्यू के सभी दौरों के पश्चात सिमेज समूह के तीन छात्रों राहुल कुमार, साजन कुमार तथा हरी आशीष को ‘बाइजुज़’ द्वारा  ‘बिजनेस डेवलमपेंट ट्रेनी’   के रूप में चयनित किया गया | सिमेज के इन सभी छात्रों को प्रारम्भ में   बैंगलोर   में पोस्टिंग मिली है | कुछ समय के पश्चात इन छात्रों को विभिन्न महानगरों में पोस्टिंग दी जाएगी | इन सभी छात्रों को   10 लाख का पैकेज   प्राप्त हुआ है | जिसमें से 7 लाख की फिक्स्ड  सैलरी है तथा 3 लाख की वेरियबल सैलरी के रूप में है |  इन छात्रों को   बाइजूज़   के ऑनलाइन एजुकेशन वर्टीकल में अपने कार्य को संपादित करना है | वर्तमान में कोरोना पैनडमिक को लेकर ऑनलाइन एजुकेशन का क्षेत्र काफी तेजी से तरक्की कर रहा है | सिमेज में स्टार्टप्स के क्षेत्र में भी छात्रों को प्लेसमेंट मिल...

35 Students of CIMAGE College got Campus placement in Wipro Technologies

Image
  सिमेज कॉलेज के छात्रों ने सफलता की फिर नयी कहानी लिखी है |   सिमेज कॉलेज के 35 छात्रों   को   ‘विप्रो टेक्नोलॉजीज’   द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित किया गया है | सबसे अच्छी बात यह है छात्रों को विप्रो में केवल जॉब ही नहीं मिला, बल्कि विप्रो इन छात्रों को   एम.टेक   का कोर्स भी कराएगी | ‘विप्रो वेस’ से माध्यम से चयनित हुए छात्र ‘बिट्स-पिलानी’ से एम.टेक का कोर्स करेंगे | जबकि   ‘विप्रो विस्ता’   के माध्यम से चयनित हुए सिमेज के छात्रों को   वेल्लूर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी   से जॉब के साथ साथ एम.टेक करने का मौका मिलेगा | छात्रों को इस कोर्स के करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना होगा और सारे खर्च का वहन विप्रो द्वारा किया जायेगा | इस दौरान छात्रों को जॉब एक्सपीरियेंस भी मिलेगा और साथ ही इस दौरान छात्रों को प्रतिवर्ष बढती हुई दर से   14,000/- से लेकर 26,000/-   रू तक प्रतिमाह की सैलरी भी मिलेगी | जब इन छात्रों का एम.टेक पूरा हो जायेगा, तब इन्हें   5 लाख रूपये   से अधिक के पॅकेज पर भारत में...

Android App Development Workshop at CIMAGE by IIT Delhi E-Cell

Image
  सिमेज कॉलेज में   बी.सी.ए.   एवं   बी०एस०सी-आई०टी०   के छात्रों के लिए लाइव प्रोजेक्ट बेस्ड ‘ एंड्रॉइड ऐप डेवलपमेंट वर्कशॉप’   का आयोजन किया जा रहा है | इस वर्कशॉप को संचालित करने के लिए   IIT- Delhi   के ई० सेल से प्रशिक्षकों का एक दल आया है | २२ घंटे का यह वर्कशॉप 3 दिनों तक चलेगा |  इस वर्कशॉप के दौरान छात्र ‘एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विभिन्न तरह के एप्स डेवलप करेंगे | कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार नॉलेज सोसायटी के सी.ई.ओ. श्री पी.सी.चौधरी,  IIT- Delhi, E-Cell  के अंकित केजरीवाल, विपुल कुमार, गौरव गर्ग तथा सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | वर्कशॉप का आयोजन IIT-Delhi के टेक्नोजियान प्रतियोगिता के तहत किया जा रहा है | वर्कशॉप से चयनित छात्रों को आई०आई०टी-देल्ही द्वारा आयोजित एप्स मेकिंग की राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा | साथ ही सभी छात्रों को ई-सेल, आई०आई०टी-देल्ही एवं अखिल भारतीय रोबोटिक्स एवं ओटोमेशन परिषद द्वारा जारी सर्टीफिकेट प्रदान किया जाएगा | श्री पी०सि० चौधरी ने छात्रों ...

CIMAGE Group of colleges, Director Neeraj Agrawal received Atal Ratna Award

Image
  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री   ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी बाजपेयी   के जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के   ‘कॉन्सटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया’   के मावलंकर सभागार में अटल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें   सिमेज समूह के निदेशक नीरज अग्रवाल   को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए   ‘अटल रत्न सम्मान’   प्रदान किया गया | उन्हे यह सम्मान भारत सरकार के केन्द्रीय मानव संसाधन विकास (शिक्षा) मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री) के द्वारा प्रदान किया गया | साथ ही,   सिमेज कॉलेज समूह , पटना को बिहार राज्य में सूचना तकनीक एवं प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने एवं राज्य की प्रगति में योगदान देने के उपलक्ष्य में ‘अटल श्रेष्ठ संस्थान’ का सम्मान दिया गया एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया | इस अवसर पर नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘मेरे आदर्श श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी, और माहामना श्री मदन मोहन मालवीय जी मेरे श्रद्धेय हैं एवं उनके जयंती के दिन उनके नाम का सम्मान मिलना मेरे लिए अत्यंत ही गौरव का विष...

सिमेज के बी.एस.सी.(आई.टी.) छात्र को पे-पाल में मिला 37 लाख का पैकेज

Image
  समान्य पृष्टभूमि से आने वाले   सिमेज   के छात्रों ने असाधारण सफलताएँ हासिल की है और वे लगातार अपनी सफलता की कहानी को जारी रखे हुये हैं | इसी क्रम में सहरसा के रहने वाले सिमेज समूह के छात्र   स्वामी अनिल सरस्वती   को   एलोन मस्क   के द्वारा स्थापित   अंतर्राष्ट्रीय फिंटेक कंपनी  ‘पे-पाल ’ से जॉब ऑफर प्राप्त हुआ है | स्वामी अनिल सरस्वती को ‘पे-पाल’ द्वारा   37 लाख 14 हजार 4 सौ के पैकेज   पर जॉब ऑफर किया गया है | अनिल को   बैंगलोर   में नियुक्ति मिली है तथा उसका चयन  ‘सोफ्टवेयर इंजीनीयर – 2’  के पद पर हुआ है | स्वामी अनिल सरस्वती सिमेज समूह के   बी.एस.सी.(आई.टी.)   के  2013-16 सत्र   का छात्र है | पढ़ाई के पश्चात उसे   कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव   के माध्यम से विप्रो टेक्नोलोजी’ से जॉब ऑफर प्राप्त हुआ था | तत्पश्चात उसने   एमडॉक्स कंपनी   में कार्य किया और वहाँ से उसका चयन   पे-पाल   में हुआ...

सिमेज समूह के 54 छात्रों का हुआ विप्रो में कैम्पस प्लेसमेंट | छात्रों को जॉब के साथ ‘बिट्स पिलानी’ से एम.टेक. का कोर्स भी कराएगी विप्रो

Image
बिहार के   सिमेज समूह   मे अध्ययनरत छात्रों ने   विप्रो टेक्नोलोजी   के इंटरव्यू में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है | सिमेज में आयोजित हुये मेगा कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव मे विप्रो द्वारा इस वर्ष कुल   54 छात्रों   को चयनित किया गया है | ये अपने आप मे एक रिकॉर्ड प्लेसमेंट है | चयनित छात्रों को विप्रो द्वारा, जॉब के साथ-साथ   ‘बिट्स पिलानी’   से   एम.टेक.   का कोर्स भी निःशुल्क कराया जायेगा | छात्रों को   33,000/- रु. प्रति माह   तक का वेतन दिया जायेगा,   एम-टेक कोर्स   पूरा होने पर छात्रों को कंपनी द्वारा प्रोमोशन और दो लाख का बोनस भी दिया जाएगा | इन छात्रो की नियुक्ति बीटेक के अभियार्थियों के बराबर पैकज पर हुई है |   चयनित छात्रों को विप्रो के बैंगलोर, चेन्नई एवम पुणे के डेवलेपमेंट सेंटर में आई.टी.एनेलिस्ट एवं प्रोग्रामर के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी | सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि  वर्ष 2019  मे नामांकित छात्रों को उनके कोर्स के पूर्ण होने के काफी पहले ही  प्लेसमेंट  ...