Varsha Kumari of CIMAGE College became university topper. She received gold medal in the convocation ceremony of Aryabhatta Knowledge University
‘आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के सत्र 2017-20 की परीक्षा में सिमेज कॉलेज समूह की छात्रा वर्षा कुमारी ने BBA संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है | वर्षा कुमारी को आर्यभट्ट ज्ञान विषविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया | इसके पूर्व माननीय राज्यपाल श्री फागु चौहान द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया एवं ‘आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वर्षा को मेडल पहनाया कर सम्मानित किया गया | ज्ञात हो कि वर्षा कुमारी को कैप्स प्लेसमेंट के माध्यम से पहले ही आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में जॉब प्राप्त हो चुका है और वर्तमान में वह हैदराबाद में कार्यरत है | इससे पहले भी वर्षा को कई अन्य कम्पनियों से कैंपस पेसमेंट के माध्यम से जॉब ऑफर प्राप्त हुये थे | सत्र 2017-20 में सिमेज समूह के कुल 30 छात्रों ने ‘डिशटिंगशन’ के अंको के साथ परीक्षा उतीर्ण की जबकि सिमेज समूह के कुल 100 छात्रों में से 86 छात्रों ने फर्स्ट डिविज़न से परीक्षा उतीर्ण की हैं |
सिमेज समूह के निदेशक नीरज अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2009 से ही लगातार सिमेज के छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते रहें है | सिमेज के डीन नीरज पोद्दार ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय कॉलेज की रेगुलर पढाई, अनुशाषित वातावरण, तथा शिक्षको एवं छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया | इस अवसर पर सिमेज की सेंटर हेड मेघा अग्रवाल तथा सभी शिक्षको ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | उन्होने कॉलेज में वर्षा को मिठाई खिलाकर उसका स्वागत किया | उन्होने बताया कि वर्ष 2021 में सिमेज में तीन बैचों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है | चौथे बैच में नामांकन हेतु 25 अगस्त को नामांकन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए www.cimage.in साइट पर जाकर अथवा कॉलेज आकर फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है | विशेष जानकारी सिमेज कॉलेज के करियर हेल्प लाइन नंबर 9835024444 से प्राप्त की जा सकती है |
Comments
Post a Comment