‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ ने सिमेज में कैम्पस प्लेसमेंट में 75 छात्रों का किया चयन | चयनित छात्र दो साल में ‘प्रोबेशनरी ऑफिसर’ के पद पर किये जाएंगे पदोन्नत
सिमेज समूह द्वारा आयोजित आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के कैम्पस इन्टरव्यू के पश्चात् कुल 75 छात्रों को बैंक द्वारा चयनित किया गया | जिसमे सिमेज समूह के मैनजमेंट एवं आई.टी. के 69 छात्र तथा बिहार से अन्य संस्थानों में पढने वाले 6 छात्र शामिल हैं | छात्रों की नियुक्ति आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में फोन बैंकिंग ऑफिसर तथा अन्य पदों पर की गई है | ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ का यह इंटरव्यू सिमेज में लगातार दो दिनों तक आयोजित किया गया था, जिसे आयोजित करने के लिए हैदराबाद तथा मुंबई से एच.आर. प्रतिनिधियों का एक तीन सदस्यीय दल विशेष रूप से आया था |
यह अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है, क्योंकि इससे पहले किसी एक संस्थान से, इतनी बड़ी मात्रा में उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ था | इसके पूर्व, सिमेज समूह द्वारा आयोजित ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ के कैम्पस इंटरव्यू में 240 छात्रों का सेलेक्शन हुआ था और वर्तमान प्लेसमेंट को मिलाकर, 315 छात्रों का चयन आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा किया जा चूका है जिन्हें 1.7 लाख से लेकर 4.25 लाख तक का पैकेज प्राप्त हुआ है | सभी छात्रों की नियुक्ति आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के पेरोल पर हुई है |’
कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा चलाये इस हालिया कैम्पस प्लेसमेंट की ड्राइव की जानकारी देते हुए निदेशक नीरज अग्रवाल ने बताया कि ‘चयन के पश्चात् इन छात्रों को बैंकिंग, फायनान्शियल सर्विसेज़ तथा अन्य प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी एवं छात्रों का पदस्थापन हैदराबाद, ठाणे तथा गुवाहाटी में किया जायेगा | ट्रेनिंग पूरा होने पर छात्रों को सैलरी एवं पद में प्रमोशन दिया जायेगा | आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा दिए गए प्रस्ताव के मुताबिक, छात्रों द्वारा बैंक में दो साल पूरा करने के पश्चात उन्हें बैंक में पी.ओ. बनने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है | संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट के अगले दौर में आई.सी.आई.सी.आई.बैंक का कुछ अन्य विभागों में पदों पर बहाली हेतु पुनः आगमन होगा |
छात्रों के चयन पर सिमेज की सेंटर हेड मेघा अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार, प्लेसमेंट हेड नेहा वर्मा तथा अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की एवं छात्रों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
Comments
Post a Comment