CIMAGE student got 10 Lacks Package Job In BYJU's for Business Development Trainee Post

 सिमेज समूह में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत जानी मानी ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी ‘बाइजुज़’ का कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया | इंटरव्यू के सभी दौरों के पश्चात सिमेज समूह के तीन छात्रों राहुल कुमार, साजन कुमार तथा हरी आशीष को ‘बाइजुज़’ द्वारा ‘बिजनेस डेवलमपेंट ट्रेनी’ के रूप में चयनित किया गया | सिमेज के इन सभी छात्रों को प्रारम्भ में बैंगलोर में पोस्टिंग मिली है | कुछ समय के पश्चात इन छात्रों को विभिन्न महानगरों में पोस्टिंग दी जाएगी | इन सभी छात्रों को 10 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | जिसमें से 7 लाख की फिक्स्ड  सैलरी है तथा 3 लाख की वेरियबल सैलरी के रूप में है |  इन छात्रों को बाइजूज़ के ऑनलाइन एजुकेशन वर्टीकल में अपने कार्य को संपादित करना है | वर्तमान में कोरोना पैनडमिक को लेकर ऑनलाइन एजुकेशन का क्षेत्र काफी तेजी से तरक्की कर रहा है | सिमेज में स्टार्टप्स के क्षेत्र में भी छात्रों को प्लेसमेंट मिल रहा है |

इस अवसर पर सीमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा कि कोरोना पैनडमिक के इस दौर में भी सिमेज के छात्रों को लगातार प्लेसमेंट मिलता रहा है | यह प्लेसमेंट उसी सफलता की अगली कड़ी है | वही इस अवसर पर सिमेज कि सेंटर हेड मेघा अग्रवाल तथा डीन नीरज पोद्दार ने भी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं उन्होने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना की |

Comments

Popular posts from this blog

Gaurav Kumar, a Brilliant student of BCA Course at CIMAGE COLLEGE has been offered a package of 24 LPA in Xoriant Solutions

How to Choose the Best College for BCA, BBA, B.Sc-IT, BBM ? A Detailed Comparison between CIMAGE and Other Colleges.

Empowering Futures: Add-on Courses for BCA and BBA Students at CIMAGE College Patna