35 Students of CIMAGE College got Campus placement in Wipro Technologies

 सिमेज कॉलेज के छात्रों ने सफलता की फिर नयी कहानी लिखी है | सिमेज कॉलेज के 35 छात्रों को ‘विप्रो टेक्नोलॉजीज’ द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित किया गया है | सबसे अच्छी बात यह है छात्रों को विप्रो में केवल जॉब ही नहीं मिला, बल्कि विप्रो इन छात्रों को एम.टेक का कोर्स भी कराएगी | ‘विप्रो वेस’ से माध्यम से चयनित हुए छात्र ‘बिट्स-पिलानी’ से एम.टेक का कोर्स करेंगे | जबकि ‘विप्रो विस्ता’ के माध्यम से चयनित हुए सिमेज के छात्रों को वेल्लूर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी से जॉब के साथ साथ एम.टेक करने का मौका मिलेगा | छात्रों को इस कोर्स के करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना होगा और सारे खर्च का वहन विप्रो द्वारा किया जायेगा | इस दौरान छात्रों को जॉब एक्सपीरियेंस भी मिलेगा और साथ ही इस दौरान छात्रों को प्रतिवर्ष बढती हुई दर से  14,000/- से लेकर 26,000/- रू तक प्रतिमाह की सैलरी भी मिलेगी | जब इन छात्रों का एम.टेक पूरा हो जायेगा, तब इन्हें 5 लाख रूपये से अधिक के पॅकेज पर भारत में या विदेश में विप्रो के किसी यूनिट में काम करने का मौका मिलेगा | सिमेज में छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट के लिए ‘विप्रो टेक्नोलोजिज़’ से श्री अयान के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल आया था |

वहीँ जॉब ऑफर पाकर छात्रों के खिले चेहरे उनकी सफलता की कहानी बयां कर रहे थे | कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से कुमार रौशन, सूरज प्रकाश, विजय कुमार, वर्षा कुमारी, प्रवीण कुमार, अमरजीत कुमार, अजीत कुमार, सोनम कुमारी, विवेक पंडित, मनीषा कुमारी, विशाल वडेरा, अजिताभ कुमार, सत्यम सिंह, कुमार कृष्णा, पूजा अपर्णा, अंकित कुमार, कुमार आनंद, संदीप राज, शक्ति शरण, कोमल कुमारी, प्रशांत वर्मा, अमन सिन्हा, आशीष कुमार, विकास अग्रवाल, दृष्टी श्री, सौरभ कुमार, रोहित कुमार, जयप्रकाश शर्मा, पल्लवी भारती, कृष्णा कुणाल, सुदामा प्रसाद, कोमल पटेल, अंकिता शाही, शशांक कुमार तथा प्रिन्स राज को जॉब ऑफर प्राप्त हुआ | इसमें से कई छात्र ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते है और ज्यादातर छात्रों ने अपनी पढाई हिंदी माध्यम से पूरी की थी, लेकिन कॉलेज की पढाई और सिमेज कॉलेज में बिताये हुए तीन साल ने इनकी इनकी और इनके परिवार की अब ज़िन्दगी ही बदल दी है |

इस बारे में जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘मात्र 10 दिनों के भीतर, टी.सी.एस. में सिमेज के 26 छात्रों के प्लेसमेंट के बाद, विप्रो द्वारा आज 35 छात्रों को प्लेसमेंट प्रदान किया गया है | सिमेज के पिछले बैच के कई छात्र ‘विप्रो टेक्नोलोजिज़’, टी.सी.एस., एच.पी., माइक्रोसोफ्ट, असेंचर, इनफ़ोसिस और टेक महिंद्रा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं | इस बार भी छात्रों ने अपेक्षित सफलता हासिल की है | उन्होंने कहा कि ‘आई.टी.के छात्रों के लिए सबसे जरुरी है, कि वे हमेशा इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी के क्षेत्र में अपने नोलेज को अपडेटेड रखें | इसलिए सिमेज में आई.टी. के छात्रों को यूनिवर्सिटी कोर्स के साथ-साथ, कई ज़रूरी ऐड-ऑन कोर्स भी कराये गए, जिसमे ‘अडवांस वेब डेवलपमेंट प्रोग्राम, जैसे ड्रीम-वीवर, सी.एस.एस., जावा स्क्रिप्ट, पी.एच.पी., ए.एस.पी.डॉट नेट, जे.एस.पी., माई एस.क्यू.एल. सर्वर, फोटोशॉप, जूमला, वर्ड प्रेस, एस.ई.ओ. शामिल हैं | साथ ही छात्रों को अडवांस जावा पैकेज की पढाई भी कराई गयी, जिसमे जावा बीन्स, कोरबा, जावा सर्वलेट, सॉकेट प्रोग्रामिंग इत्यादि शामिल हैं | इसके साथ ही छात्रों को कम्प्यूटर हार्डवेयर-नेटवर्किंग, एम.सी.एस.ई. तथा सी.सी.एन.ए. की पढाई भी यूनिवर्सिटी कोर्स के साथ कराई गई | साथ ही समय-समय पर छात्रों के लिए बहु-उपयोगी वर्कशॉप्स, जैसे एंड्रायड टेक्नॉलोजी, रोबोटिक्स, इथिकल हैकिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग आदि विषयों पर वर्कशॉप्स भी कराये गए | सिमेज में छात्रों को लाईव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से भी वेबसाईट बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया | इन सभी प्रयासों के माध्यम से छात्रों की व्यावहारिक दक्षता में विकास हुआ, जिसका परिणाम कॉलेज के 35 छात्रों के प्लेसमेंट के रूप में आज सामने आया है|

वहीँ सिमेज की सेंटर हेड तथा एच.आर. प्रमुख मेघा अग्रवाल ने कहा कि ‘सिमेज बिहार में अकेला ऐसा संस्थान है, जहाँ एक एक महीने के भीतर, विप्रो और टी.सी.एस. जैसी कम्पनियाँ कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आई हैं | सिमेज में कैम्पस प्लेसमेंट का दौर आगे भी जारी रहेगा | निकट भविष्य में भी देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां, सिमेज में छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं’ | जबकि सिमेज के डीन नीरज पोद्दार कहा कि ‘छात्रों के लिए कॉलेज द्वारा इंटरव्यू हैंडलिंग स्किल्स का विशेष वर्कशॉप तथा मॉक इंटरव्यू की क्लासेज़ भी कराई गयी थी, ताकि छात्र इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन कर सकें | छात्रों के प्रैक्टिस तथा मॉक इंटरव्यू की वीडियो रिकार्डिंग भी की गयी और उसके पश्चात् छात्रों के समक्ष इसका विश्लेषण भी किया गया, ताकि छात्र अपने प्रदर्शन से भली-भांति अवगत हो सकें एवं अपनी कमियों को सुधार सकें | इसका अपेक्षित परिणाम छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट के रूप में सामने आया | इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को शुभकामनायें दी |

Comments

Popular posts from this blog

Empowering Futures: Add-on Courses for BCA and BBA Students at CIMAGE College Patna

Exploring the Best Career Options After 12th: BCA and BBA

How to Choose the Best College for BCA, BBA, B.Sc-IT, BBM ? A Detailed Comparison between CIMAGE and Other Colleges.