CIMAGE Group of colleges, Director Neeraj Agrawal received Atal Ratna Award
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के ‘कॉन्सटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया’ के मावलंकर सभागार में अटल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिमेज समूह के निदेशक नीरज अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘अटल रत्न सम्मान’ प्रदान किया गया | उन्हे यह सम्मान भारत सरकार के केन्द्रीय मानव संसाधन विकास (शिक्षा) मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री) के द्वारा प्रदान किया गया | साथ ही, सिमेज कॉलेज समूह, पटना को बिहार राज्य में सूचना तकनीक एवं प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने एवं राज्य की प्रगति में योगदान देने के उपलक्ष्य में ‘अटल श्रेष्ठ संस्थान’ का सम्मान दिया गया एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया | इस अवसर पर नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘मेरे आदर्श श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी, और माहामना श्री मदन मोहन मालवीय जी मेरे श्रद्धेय हैं एवं उनके जयंती के दिन उनके नाम का सम्मान मिलना मेरे लिए अत्यंत ही गौरव का विषय है ।“ इस सफलता पर सिमेज की सेंटर हेड मेघा अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार, सभी शिक्षकों तथा छात्रों ने हर्ष जाहिर किया तथा अपनी शुभकामनायें दी |
ज्ञात हो कि लगभग एक दशक के अंतराल में, सिमेज समूह ने कई उल्लेखनीय सफलताएँ हासिल की है | जहाँ सिमेज समूह के छात्र, संस्थान की स्थापना के समय से ही, विश्वविद्यालय परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान हासिल करते रहें हैं, वहीं छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से विप्रो, टी॰सी॰एस॰, आई॰सी॰आई॰सी॰आई॰ बैंक तथा कई अन्य प्रमुख मल्टी-नेशनल कम्पनियों में चयनित किया गया है एवं वर्तमान में सिमेज समूह के छात्र देश के लगभग सभी प्रमुख महानगरों, जैसे दिल्ली, गुरूग्राम, नोयडा, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे इत्यादि में सफलता पूर्वक कार्यरत हैं | कई छात्रों को तो जॉब के दौरान विदेशों में भी पदस्थापना मिल चुकी है | इस वर्ष भी संस्थान के 1100 से भी अधिक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से अबतक प्लेसमेंट मिल चुका है | इनमे से ज़्यादातर छात्र बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के ग्रामीण परिवेश के मध्यम-निम्न आय वर्ग के परिवारों से थे | ऐसे में संस्थान की यह सफलता, अपने आप में उल्लेखनीय है एवं इन्ही सफलताओं एवं उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुये सिमेज संस्थान को बिहार के सर्वश्रेष्ठ सूचना तकनीक और प्रबंधन महाविद्यालय होने का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों यथा, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई विश्वविद्यालयों के वी॰सी॰, प्रशासनिक क्षेत्रों से कई उच्च अधिकारियों, खेल जगत से कई खिलाड़ियों तथा मीडिया जगत के प्रमुख हस्तियों को भी ‘अटल रत्न सम्मान’ से नवाजा गया | इस अवसर पर केंद्रीय कृषि (राज्य) मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला तथा कई अन्य गणमान्य भी मौजूद थे |
Comments
Post a Comment