CIMAGE College Students Got Placed in Big Basket at Good Package
सिमेज समूह के छात्रों का चयन ‘बिग-बास्केट’ कंपनी में हुआ है | छात्रों का यह चयन कॉलेज द्वारा चलाये गए कैंपस पेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ है | प्रबंधन (बी. बी.ए.) के अंतिम वर्ष के छात्रों ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया | छात्रों का चयन ग्रुप डिस्कशन, तथा साक्षात्कार के माध्यम से हुआ | अतिम तौर पर कुल 9 छात्रों को चयनित किया गया | इन छात्रों को बिग बास्केट द्वारा ‘ बिजनेस डेवलपमेंट एक्सक्यूटिव’ के पद पर चयनित किया गया है और इनका कार्य ‘ कस्टमर एक्यूज़िशन, ब्रांडिंग और मार्केटिंग से जुड़ा होगा | इन छात्रो का कार्य स्थल पटना मे ही होगा | इन छात्रों को 3.5 लाख तक के वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया है | निकट भविष्य में छात्रों के परफ़ोर्मेंस के आधार पर पैकेज में बढ़ोतरी की संभावना है | चयनित छात्रों में बी.बी.ए. के सक्षम राजपूत, हर्षित राज, आदर्श कुमार सिंह, रानी कुमारी, निकिता राज, सुरुचि मेहता, तोषी, प्रियंका कुमारी तथा शुभांगी कुमारी शामिल हैं | जबकि पी.जी.डी.एम. के छात्र मनीष ...