BCA and B.Sc-IT students of CIMAGE college learned Robotics Technique
सिमेज कॉलेज के बी.सी.ए. तथा बी.एस.सी- आई. टी. के छात्रों ने रोबोटिक्स तकनीक में अपने हाथ आजमाए | सिमेज के छात्रों न के लिए रोबोटिक्स पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था | इसका आयोजन कॉलेज के आई.टी. क्लब द्वारा किया गया था | छात्रों में इस कार्यशाला को लेकर खासा उल्लास था | छात्रों ने इस कार्यशाला में बिभिन्न प्रकार के रोबोटों के बारे में, इनकी तकनीक के बारे में तथा इसके उपयोग के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त की | छात्रों ने इस दौरान ‘मैनुअल रोबोट्स, वायर्ड तथा नन-वायर्ड यानि वायरलेस रोबोट’ के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा ‘ऑटोनोमस सेल्फ लर्निंग’ तथा ‘प्री-प्रोग्राम्ड रोबोट्स’, जिसका की विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी युध्धक तथा खोजी विमान ‘ड्रोन’ में इस्तेमाल होता है, उसकी कार्यपद्दति की जानकारी प्राप्त की | साथ ही साथ ही छात्र स्पेस टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल लिए जाने वाले ‘एथलीट रोबोट्स’ तथा विश्व के पहले ह्यूमनायड रोबोट ‘असीमो रोबोट’ की तकनीक से भी परिचित हुए’ |
इस कार्यशाला की जानकारी देते हुए सिमेज के निदेशक श्री नीरज अग्रवाल ने बताया की इस कार्यशाला के माध्यम से छात्र कम्प्युटर तकनीक एवं कम्प्युटर प्रोग्रामिंग को अच्छी तरह से एवं दिलचस्पी से सीख पाएंगे | उन्होंने कहा की सिमेज के छात्रों के लिए विशेष रूप से आयोजित यह कार्यशाला सात दिनों तक चलेगी |
इस कार्यशाला में छात्रों को रोबोटिक्स तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए बी.आई.टी.-मेसरा के वरीय एवं रोबोटिक्स तकनीक में माहिर लोगों को आमंत्रित किया गया था |
Comments
Post a Comment