BSc.IT, BBM & Blockchain Course in Patna | Digital Marketing & Stock Market Course | CIMAGE
सिमेज में बी.एससी (आईटी) और बीबीएम के साथ ब्लॉक चेन की पढ़ाई | डिजिटल मार्केटिंग और स्टॉक मार्केट कोर्स
सिमेज समूह में छात्रों को बी.एस.सी.(आई.टी.) कोर्स के साथ कई ऐड-ऑन कोर्स भी कराये जाने की घोषणा की है, इससे छात्र आई.टी. इंडस्ट्री की वर्तमान जरूरत के हिसाब से तैयार होंगे | सिमेज में छात्रों को बी.एस.सी.(आई.टी.) के साथ ही एम.सी.ए. इंटरेंस की प्रीपेरटरी क्लासेज भी कराई जाएंगी | साथ ही ‘एडवांस वेब डेवलपमेंट पैकेज के तहत द्रूपल, बूटस्ट्रैप, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट, पी.एच.पी., ए.एस.पी.डॉट नेट, जे.एस.पी., माई एस.क्यू.एल, एस.क्यू.एल सर्वर, फोटोशॉप, जुमला, वर्डप्रेस, एवं सर्च इंजिन ऑप्तिमाईजेशन इत्यादि का कोर्स कराया जायेगा | साथ ही एडवांस जावा पैकेज के अंतर्गत जावाबीन्स, कोरबा, जावा सर्वलेट, सॉकेट प्रोग्रामिंग इत्यादि का कोर्स कराया जायेगा | इसके साथ ही, डिप्लोमा इन कम्पुटर नेटवर्किंग टेक्नोलोजी, माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सिस्टम इंजीनीयर (एम.सी.एस.ई.), सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क असोसिएट (सी.सी.एन.ए.) इत्यादि का कोर्स भी कराया जायेगा | ये सभी घोषणा समूह के आईटी विभाग के हेड प्रो अमित शुक्ला ने करी |
इसके साथ ही बी.एस.सी.(आई.टी.) कोर्स के साथ छात्रों को आर्टिफ़ीशियल इंटेजिलेंस (ए.आई.), मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलोजी, रोबोटिक्स, एथिकल हैकिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, लिनक्स – ओपेन ऑफिस, एंडरोइड ऐप्लीकेशन डेवलपमेंट, एडवांस एक्सेल एवं डीप लर्निंग इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण समसामयिक तकनीकी विषयों पर वर्कशॉप आयोजित किया जायेगा | साथ ही छात्रों को कम्यूनिकेटिव इंगलिश तथा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जायेगी |
सिमेज के बी.एस.सी.(आई.टी.) कोर्स के छात्र स्वामी अनिल सरस्वती को 37 लाख रु॰ पैकज का प्लेसमेंट “पे-पाल” से प्राप्त हुआ है | बी.एस.सी.(आई.टी.) कोर्स के ही छात्र कृष्ण कुणाल को इंटेल में 23 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है | साथ ही अन्य सैकड़ो छात्रों का चयन विप्रो, टी.सी.एस. तथा कोग्निजेंट जैसी कंपनीयों में हुआ है |
सिमेज में बी.बी.एम. कोर्स के साथ ब्लॉक चेन, डिजिटल मार्केटिंग तथा स्टॉक मार्केट की भी पढ़ाई कराई जायेगी | साथ ही छात्रों को कोर्स के ही दौरान कैट, मैट तथा बैंक पी.ओ. की प्रीपेरटरी क्लासेज भी जायेगी | बी.बी.एम. के सैकड़ों छात्रों का चयन आई.सी.आई.सी.आई.बैंक, रिलायंस जियो, पेटिएम, एक्स्ट्रामार्क्स, बिग बास्केट आदि में हुआ है |
सिमेज समूह में छात्रों का मात्र 5800 रु. के भुगतान पर बी.एस.सी.(आई.टी.) अथवा बीबीएम कोर्स में नामांकन हो रहा है | शेष राशि का भुगतान बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से हो जाएगा | छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से पटना में हॉस्टल में रहने के लिए भी कुछ राशि प्राप्त हो जाएगी, छात्रों को सरकार को ऋण की अदायगी जॉब मिलने के बाद ही करनी है अन्यथा मात्र 5800 मे उनका पूरा कोर्स हो जाएगा |
इस संबंध में और जानकारी ‘सिमेज कॉलेज, एस.के.पुरी पार्क के नजदीक, बोरिंग रोड, पटना’ से आकर अथवा 9835024444 नंबर पर अथवा www.cimage.in साइट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है |
Comments
Post a Comment