CIMAGE Group got Recognition From Patliputra University for 2020-23 Session
सिमेज समूह के कॉलेजों को पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-23 के लिए मिली मान्यता
पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय द्वारा संबंधन विस्तार तथा शिक्षा विभाग द्वारा हुआ सीटों का निर्धारण
कॉलेजों में BBM, BCA तथा B.Sc.(IT) में ऑनलाइन नामांकन शुरू
बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा, बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 21(2)(d) में वर्णित प्रावधान के तहत ‘कैटलिस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड अड्वान्स ग्लोबल एक्सिलेन्स’ (बोरिंग रोड, पटना), ‘कैटलिस्ट कॉलेज’ (अशोक राजपथ, पटना) तथा ‘स्वतन्त्रता सेनानी शंकरलाल अग्रवाल प्रबंधन एवं तकनीकी महाविद्यालय’ (राजापुर पुल, पटना) को उपरोक्त सभी कोर्स में 60-60 सीटों पर नामांकन लेने की अनुमति प्रदान की गई है |
सिमेज समूह के तीन संस्थानो, ‘कैटलिस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड अड्वान्स ग्लोबल एक्सिलेन्स’, कैटलिस्ट कॉलेज तथा ‘स्वतन्त्रता सेनानी शंकरलाल अग्रवाल प्रबंधन एवं तकनीकी महाविद्यालय’ में BBM, BCA अथवा B.Sc.IT कोर्स में नामांकन की ‘ऑनलाइन’ प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | BBM, BCA अथवा B.Sc.IT कोर्स में नामांकन के इच्छुक छात्र ‘ऑनलाइन’ अपलाई करने के पश्चात नामांकन परीक्षा तथा व्यक्तिगत साक्षातकार में भाग ले सकते हैं |
Comments
Post a Comment