Satvik Veena Musical Concert by an International Artist Salil Bhatt
सिमेज कॉलेज में आज सात्विक वीणा के संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम का आयोजन सिमेज कॉलेज तथा स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | इस अवसर पर सात्विक वीणा के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार श्री सलिल भट्ट तथा उनकी टीम ने अपनी अपनी कला से उपस्थित लोगों को झूमा दिया | उन्होने सात्विक वीणा पर अपनी कला का प्रदर्शन किया और भारतीय क्लासिकल संगीत से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया | यह सिमेज कॉलेज में उनका चौथी बार आगमन था | भारतीय क्लासिकल संगीत को सात्विक वीणा की सौगात देने वाले सलिल भट्ट देश के बहुप्रतिष्ठित संगीतमय भट्ट परिवार की दसवीं पीढ़ी के प्रतिनिधि कलाकार हैं | ‘ग्लोबल इंडियन’ की उपाधि से विभूषित सलिल भट्ट सारे विश्व में अपने एकल वादन , विदेशी-देशी कलाकारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय जुगालबंदी एवं सात्विक वीणा की रचना करने के लिए जाने जाते हैं | वे देश के पहले संगीतज्ञ हैं, जिनहे कैनेडियन ग्रैमी अवार्ड का नॉमिनेशन प्राप्त हुआ है | सलिल...