Satvik Veena Musical Concert by an International Artist Salil Bhatt


 

सिमेज कॉलेज में आज सात्विक वीणा के संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम का आयोजन सिमेज कॉलेज तथा स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | इस अवसर पर सात्विक वीणा के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार श्री सलिल भट्ट  तथा उनकी टीम ने अपनी अपनी कला से उपस्थित लोगों को झूमा दिया | उन्होने सात्विक वीणा  पर अपनी कला का प्रदर्शन किया और भारतीय क्लासिकल संगीत से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया | यह सिमेज कॉलेज में उनका चौथी बार आगमन था |

भारतीय क्लासिकल संगीत को सात्विक वीणा की सौगात देने वाले सलिल भट्ट देश के बहुप्रतिष्ठित संगीतमय भट्ट परिवार की दसवीं पीढ़ी के प्रतिनिधि कलाकार हैं | ‘ग्लोबल इंडियन’ की उपाधि से विभूषित सलिल भट्ट सारे विश्व में अपने एकल वादन , विदेशी-देशी कलाकारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय जुगालबंदी एवं सात्विक वीणा की रचना करने के लिए जाने जाते हैं | वे देश के पहले संगीतज्ञ हैं, जिनहे कैनेडियन ग्रैमी अवार्ड का नॉमिनेशन प्राप्त हुआ है |

सलिल भट्ट ने आज सिमेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत, विश्व में शांति की कामना करते हुये, शांति के राग ‘विश्वरञ्जनी राग’ के साथ की | इसके बाद उन्होने तीन-ताल पर सुंदर प्रस्तुती दी, जिसके तुरंत बाद विलंबित गत का प्रदर्शन भी किया | इसके बाद कार्यक्रम में विविध भारतीय क्लासिकल रागों को प्रस्तुत कर उन्होने उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया | उन्होने इस अवसर पर छात्रों को सात्विक वीणा वाद्य यंत्र के बारे में तथा भारतीय क्लासिकल संगीत के बारे में जानकारी प्रदान की | इस अवसर पर उनके साथ तबला पर कौशिक कुँवर ने जबर्दस्त संगत कर समां बांध दिया | दोनों ने इस अवसर पर सात्विक वीणा तथा तबला पर सुर ताल का अद्भुद संगम प्रस्तुत किया और सभी को मंत्रमुग्ध  कर दिया |

इसके पूर्व सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हे दुशाला देकर सम्मानित किया | उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय क्लासिकल संगीत छात्रों को एकाग्रता विकसित करने में मदद करता है | इस अवसर पर सिमेज की सेंटर हेड मेघा अग्रवाल तथा डीन नीरज पोद्दार तथा स्पीक मैके के बिहार के स्टेट कोर्डीनेटर मनीष ठाकुर भी मौजूद थे | इस अवसर पर कॉलेज के छात्र तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी मौजूद थे | छात्रों ने कार्यक्रम की भरपूर तारीफ की और खूब आनंद लिया एवं अंत में प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने सवालों को पुछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की |

Comments

Popular posts from this blog

Empowering Futures: Add-on Courses for BCA and BBA Students at CIMAGE College Patna

Exploring the Best Career Options After 12th: BCA and BBA

How to Choose the Best College for BCA, BBA, B.Sc-IT, BBM ? A Detailed Comparison between CIMAGE and Other Colleges.