13th Foundation Day Celebration of CIMAGE College Patna.
सिमेज कॉलेज में आज दिनांक 7 अप्रैल 2022 को कॉलेज का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया | इस अवसर पर आज कॉलेज में छात्रों के बीच केक काटकर स्थापना दिवस को सेलिब्रेट किया गया | इस अवसर पर छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए |
इस अवसर पर छात्रों के साथ 13 वर्ष की यादगार यात्रा को शेयर करते हुये सिमेज कॉलेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने छात्रों के साथ कॉलेज की सफलताएँ साझा की और उन्होने उम्मीद की कि आने वाले दिनों में छात्र सफलता की इसी परंपरा को कायम रखेंगे | जैसे आसमान सितारों से आच्छादित होता है वैसे ही भविष्य में तुम सभी पूरे भारतवर्ष में अपनी सफलता के साथ जगमगाओगे और सिमेज संस्थान का नाम रोशन करोगे | सिमेज आज कई हज़ार छात्र एवं अलयुमनाइ का एक विस्तृत परिवार है जो नित नई सफलता अर्जित कर राज्य के विकास मे अपना योगदान दे रहा है |
इस अवसर पर सिमेज की सेंटर हेड मेघा अग्रवाल ने सिमेज़ के हजारों छात्रों के विप्रो, टी॰सी॰एस॰, आई॰सी॰आई॰सी॰आई॰ तथा अन्य बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में प्लेसमेंट का जिक्र करते हुये कहा कि आने वाले दिनो में भी छात्र ऐसी ही सफलताएँ हासिल करते रहें – इस हेतु हम प्रयासरत हैं | यह बिहार में वोकेशनल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों तथा अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है | जबकि सिमेज के डीन नीरज पोद्दार ने कहा कि सिमेज की स्थापना 13 साल पहले जिस सोच के साथ की गई थी, उस पर सिमेज शत प्रतिशत खरा उतरा है | इस अवसर पर सिमेज के 13 वर्षों के सफर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया | इस अवसर पर सिमेज कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा सभी छात्र भी मौजूद थे |
Comments
Post a Comment